scorecardresearch

Bhagalpur Bridge Collapse: क्या है बिहार में बार-बार गिरने वाले पुल की पूरी कहानी, जानिए

बिहार में पिछले करीब 9 साल से गंगा नदी पर बन रहे एक पुल का बड़ा हिस्सा पानी में गिर गया. इस तरह 1700 करोड़ रुपए की लागत वाला ये पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. टैक्सपेयर्स की मेहनत की कमाई डूब गई. वर्षों से पुल का इंतजार कर रहे लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया और अगर कहीं इस पुल से आवाजाही हो रही होती तो न जाने कितने लोगों की जिन्दगी खतरे में पड़ती. यानी सरकारी योजनाओं या प्रोजेक्ट में होने वाला भ्रष्टाचार हमें हर तरह से प्रभावित करता है.

An under-construction bridge in Bihar's Bhagalpur has collapsed multiple times in last few years. Watch this video to know more.