जज्बे के दम पर कामयाबी हासिल करने की ये कहानी है शहजहांपुर की आशा की.कम उम्र में शादी हो गई, शादी के वक्त केवल इतनी पढ़ाई की थी कि चिट्ठी-पत्री पढ़ सकें.लेकिन मन में कुछ करने के जज्बे ने तस्वीर बदल डाली.शादी के बाद जिंदगी आसान नहीं थी, लेकिन अपनी लगन के बल पर आशा ने आगे की पढ़ाई की.महज 30 महीनों में आशा ने सफलता की नई कहानी रच दी. वो अब तक 185 कहानियां लिख चुकी हैं.साहित्य से जुड़े मोबाइल ऐप पर ये कहानियां खूब पसंद की जा रही हैं. देखें ये रिपोर्ट.
This is the story of Shahjahanpur's Aasha of achieving success on the strength of passion. Got married at a young age, had studied only enough at the time of marriage to read letters. But the spirit of doing something in the mind changed the picture. Life after marriage was not easy, but on the strength of her passion, Aasha studied further. In just 30 months, Asha created a new success story. She has written 185 stories so far. Watch the video to know more.