देशभर में G20 सम्मेलन से जुड़ी बैठकों का दौर जारी है. अलग-अलग शहरों में अलग-अलग मुद्दों पर G20 में शामिल देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. इन प्रतिनिधियों को शेरपा कहा जाता है. गुजरात के वडोदरा में कुछ छात्रों ने रंगोली बनाकर G20 समिट का स्वागत किया. वर्ल्ड के नक्शे जैसी ये रंगोली अपने आप में बेहद खास है. क्योंकि इसमें G20 में शामिल देशों को दिखाया गया है. यानी इस रंगोली के जरिए ये बताने की कोशिश की गई है कि, दुनिया कैसे ग्लोबल विजेल में तब्दील हो चुकी है. जहां हम सब पृथ्वी पर एक परिवार की तरह मिलजुल कर अपने भविष्य को संवारने में जुटे हैं.
In Gujarat's Vadodara, students welcomed the G20 Summit by making Rangoli. In this, the countries included in the G20 are shown. Watch the Video To Know More.