scorecardresearch

Bande Mei Hai Dum: मेंटालिस्ट सुहानी शाह का मन पढ़ने का हुनर, भ्रम या हकीकत?

मेंटालिस्ट सुहानी शाह आम इंसान और नामचीन हस्तियों के मन की बात पढ़ने का दावा करती हैं. सलमान खान, करीना कपूर, रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग जैसी हस्तियां उनके इस हुनर को देखकर हैरान रह जाती हैं. सुहानी ने सार्वजनिक तौर पर कई दिग्गजों के दिमाग को हूबहू पढ़कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया है. उन्होंने सलमान खान के दिमाग की बात पढ़कर उन्हें हक्का-बक्का कर दिया. करीना कपूर के सामने उन्होंने एक ऐसी ट्रिक दिखाई कि उन्हें अपनी आँखों पर भरोसा नहीं हुआ. सुहानी ने क्रिकेट लीजेंड्स रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग को भी विस्मित कर दिया. रवि शास्त्री ने 83 वर्ल्ड कप के एक मैच के बारे में सोचा, जिसे सुहानी ने बता दिया. सुहानी ने ऑस्ट्रेलिया के एक टीवी शो में भी कमाल किया. सुहानी अपनी इस कला को सुपरनैचुरल या ट्रांससेंडेंटल नहीं बतातीं, बल्कि इसे 'क्रियेटेड इल्लुसिओन' कहती हैं. उनका कहना है कि कोई भी आपकी मन की बातें नहीं पढ़ सकता, एक मेंटलिस्ट मन की बातें पढ़ने का एक भ्रम क्रियेट करता है.