scorecardresearch

सरपंच के चुनाव में सुपर मॉडल, गांव की सूरत बदलने की रखती हैं चाहत

देश की बेटियां हर क्षेत्र में नई लकीर खींच रही हैं. नए कीर्तिमान गढ़ रही हैं. ऐसी ही एक युवती की कहानी आपको दिखाते हैं. जिसने पहले मॉडलिंग की चकाचौंध भरी दुनिया देखी और अब वो गांव की गलियों में घूम रही हैं. ये कहानी गुजरात के गांव की है, जहां पंचायत चुनाव होने हैं. चुनाव में एक महिला उम्मीदवार सबका ध्यान खींच रही हैं. ये उम्मीदवार पहले मॉडल रह चुकी हैं. मुंबई में रहती हैं. लेकिन अपने गांव के कुछ करने की ललक उन्हें गांव में खींच लाई. एक मॉडल की ये चुनावी कैटवॉक चर्चा का विषय बनी हुई है.

The daughters of the country are drawing a new line in every field. New records are being set. Let me show you the story of one such girl. The one who first saw the dazzling world of modeling and now she is roaming in the streets of the village. This story is of a village in Gujarat, where Panchayat elections are to be held. A woman candidate is grabbing everyone's attention in the election. These candidates have been models before. Lives in Mumbai. But the urge to do something for his village drew him to the village. This election catwalk of a model remains a matter of discussion.