scorecardresearch

सुप्रीम कोर्ट को मिले 5 और जज, मुख्य न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ

सुप्रीम कोर्ट को 5 और जज मिल गए. जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय में जजों की संख्या 32 पहुंच गई. इन सभी को मुख्य न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़ ने शपथ दिलाई. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले साल दिसंबर में इन जजों की नियुक्ति की सिफ़ारिश की थी. सरकार की मंज़ूरी के बाद राष्ट्रपति ने शनिवार को इन नामों पर मुहर लगाई.

Supreme Court got 5 more judges. After which the number of judges in the Supreme Court reached 32. Chief Justice D.Y. Chandrachud administered the oath to all of them. The Supreme Court Collegium had recommended the appointment of these judges in December last year. After the approval of the government, the President approved these names on Saturday.