scorecardresearch

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट परिसर में बनी एक मस्जिद को हटाने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट परिसर में बनी एक मस्जिद को हटाने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के परिसर में बनी इस मस्जिद को हटाने के लिए तीन महीने का वक्त दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद हटाए जाने का विरोध कर रहे याचिकाकर्ताओं के दावे को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि धार्मिक स्ट्रक्चर एक ऐसी जगह पर बना है जिसकी लीज खत्म हो चुकी है, इसलिए इस पर अधिकार कायम रखने का दावा नहीं किया जा सकता. याचिकाकर्ताओं, वक्फ मस्जिद हाई कोर्ट और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने नवंबर 2017 के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. दरअसल, हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से मस्जिद को अदालत परिसर से बाहर करने के लिए तीन महीने का समय दिया था. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस M.R शाह और जस्टिस C.T रविकुमार की बेंच ने सोमवार को उनकी याचिका खारिज कर दी. - हालांकि, कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को मस्जिद के लिए पास में किसी जमीन के आवंटन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से गुजारिश करने की अनुमति दी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को स्ट्रक्चर गिराने के लिए और तीन महीने का समय दिया है. अगर अगले तीन महीने के भीतर ये निर्माण नहीं हटाया गया तो हाई कोर्ट और प्रशासनिक अधिकारियों के पास इसे हटाने या गिराने का विकल्प रहेगा.

The Supreme Court has ordered the removal of a mosque built in the Allahabad High Court premises. The Supreme Court has given three months time to remove this mosque built in the premises of the Allahabad High Court. The Supreme Court rejected the claim of the petitioners opposing the removal of the mosque. The court said that the religious structure is built on a place whose lease has expired, so it cannot be claimed to maintain rights over it. The petitioners, the Waqf Masjid High Court and the UP Sunni Central Waqf Board, challenged the November 2017 order of the Allahabad High Court in the Supreme Court. In fact, the High Court had given three months time to the petitioners to get the mosque out of the court premises. In the Supreme Court, a bench of Justice M.R Shah and Justice C.T Ravikumar dismissed his petition on Monday. However, the court allowed the petitioners to approach the Uttar Pradesh government for allotment of a nearby land for the mosque. The Supreme Court has given the petitioners three more months to demolish the structure. If this construction is not removed within the next three months, then the High Court and the administrative authorities will have the option of removing or demolishing it.