scorecardresearch

Supreme Court ने SBI को Electoral Bond की जानकारी देने का दिया आदेश, क्या लिस्ट आने से बढ़ेगी सियासी दलों की टेंशन ?

खबरों के एक्सप्रेसवे से आगे रुख करते हैं सियासी ढाबे का जहां आज की सबसे दिलचस्प खबर मौजूद है. चुनाव से पहले चुनावी चंदे पर छिड़े सियासी घमासान पर आज सुप्रीम कोर्ट ने SBI को जोर का झटका दिया. कोर्ट के आदेश के बाद अब SBI को इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में ये जानकारी देनी होगी. कि किसने बॉन्ड खरीदा और किस पार्टी को कितना चुनावी चंदा मिला. दरअसल कोर्ट के आदेश के बाद किस पार्टी को कितना चुनावी चंदा मिला, इसकी पूरी जानकारी तो मिल जाएगी. लेकिन किसने किस पार्टी को कितना चंदा दिया इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सकेगा.

Let us move ahead from the expressway of news to the political dhaba where today's most interesting news is present. Today the Supreme Court gave a big blow to SBI on the political controversy over election donations before the elections. After the court order, now SBI will have to give this information about electoral bonds.