केंद्र सरकार ने गुरुवार को शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का रिजल्ट जारी किया. दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने तमाम राज्यों से आए प्रतिनिधियों को अलग अलग कैटेगरी में स्वच्छता अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस बार खास बात ये रही कि एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में पहले नंबर पर दो राज्यों के शहर शामिल रहे.
Indore secured the first position for the seventh consecutive time among cities with population of more than one lakh. Whereas Surat city of Gujarat, which was at second position in the last years, also got the first position jointly with Indore this time.