सूरत नगर निगम ने देश में पहली बार एक खास प्रोजेक्ट को साकार किया है. शहर ने देश के पहले सोलर बस स्टेशन की उपलब्धि हासिल की है. यह बस स्टेशन सूरत के अलथान इलाके में स्थित है और इसे जर्मन संस्था जीआईजे के सहयोग से तैयार किया गया है. यह सौर ऊर्जा से चलने वाला स्मार्ट बस स्टेशन सार्वजनिक परिवहन को हरित और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.