scorecardresearch

Gujarat: सूरत में गणेश उत्सव की अनोखी रौनक... 350 किलो टिश्यू पेपर से बनी 16 फीट की इको-फ्रेंडली गणपति मूर्ति

सूरत में गणपति उत्सव के दौरान दो अनोखी प्रतिमाएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सिटी लाइट इलाके के एक पंडाल में 16 फीट ऊंची और 6 फीट चौड़ी गणेश मूर्ति स्थापित की गई है. यह मूर्ति मिट्टी या पीओपी से नहीं, बल्कि 350 किलो टिश्यू पेपर से बनाई गई है. आयोजकों का दावा है कि इतनी विशाल इको-फ्रेंडली मूर्ति पूरे गुजरात में नहीं है. मूर्ति का विसर्जन समुद्र में नहीं, बल्कि पानी में भिगोकर किया जाएगा. इसी बीच, सूरत के उदना इलाके में एक भक्त ने आयुष्मान कार्ड के अंदर भगवान गणेश की स्थापना की है. इस भक्त का नाम लक्ष्मीनारायण साहू है, जो पिछले 14 साल से गणपति की पूजा कर रहे हैं.