स्कूल में आपने बच्चों का कविता या कहानी पढ़ते हुए जरूर सुना होगा, लेकिन हीरे की नगरी सूरत में एक स्कूल में हजारों बच्चों ने ऐसा पवित्र पाठ किया कि पूरा वातावरण भक्ति रस में डूबा नजर आता है. भगवान का रूप माने जाने वाले बच्चे खुद भगवान नाम का जाप करते नजर आए और एक अनोखा रिकॉर्ड भी कायम किया. जिसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड और लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.
Hanuman Chalisa was recited in the premises of a private school named Nalanda Vidyalaya in Surat. A collective Hanuman Chalisa recitation program was organized here.