scorecardresearch

Surat Police की अनोखी पहल, सुसाइड कंट्रोल रूम ने बचाई 72 जानें! जानिए

सूरत पुलिस ने आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए एक अनूठी पहल की है. पुलिस ने एक सुसाइड कंट्रोल रूम शुरू किया है, जिसके माध्यम से अब तक 72 लोगों को आत्महत्या करने से रोका गया है और 150 लोगों की काउंसलिंग की गई है. यह कंट्रोल रूम पुलिस कंट्रोल रूम में ही स्थापित किया गया है, जहां पुलिसकर्मियों के साथ निजी काउंसलर भी मौजूद हैं. यह टीम उन लोगों की मदद करती है जो परेशानी, बीमारी, व्यापार में नुकसान, आर्थिक तंगी, पारिवारिक कलह या डिप्रेशन के कारण आत्महत्या का विचार कर रहे हैं. सूरत पुलिस ने इस पहल के तहत दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जो सभी पुलिस थानों और पीसीआर वैन से जुड़े हैं. पिछले दो महीनों में इस कंट्रोल रूम को 366 कॉल मिली हैं. सूरत पुलिस का संदेश है कि 'सूरत पुलिस आपसे विनती करती है की एक तक आप हमें भी ऐसा कोई पगला भरने से पहले दीजिए और सूरत को आपकी जरूरत है' यह पहल पुलिस के सामान्य कार्यों के अलावा लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.