देश 79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी कर रहा है और 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए राष्ट्रीय ध्वज की मांग बढ़ गई है. इस मांग को पूरा करने का बड़ा जिम्मा देश के टेक्सटाइल हब सूरत पर है. सूरत के कपड़ा व्यापारियों को विभिन्न राज्य सरकारों, विशेषकर गुजरात, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से, 3.5 करोड़ तिरंगे बनाने के ऑर्डर मिले हैं. इससे कपड़ा उद्योग को लगभग ₹100 करोड़ का कारोबार मिला है. एक कारोबारी के अनुसार, "मेरे हिसाब से लगभग ये 100,00,00,000 से ऊपर का काम होगा" मांग को समय पर पूरा करने के लिए कपड़ा मिलें दिन-रात काम कर रही हैं. इस अभियान का उद्देश्य न केवल देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करना है. इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए 'हर टेबल पर तिरंगा' जैसी नई पहल भी सामने आई है.