scorecardresearch

भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने दिखाए करतब, देखिए देश की 9 बड़ी गुड न्यूज

भारतीय वायुसेना ने केरल सरकार के साथ मिलकर तिरुवनंतपुरम के शंगुमुगम बीच पर सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के करतब दिखाए. एयर शो के दौरान वायुसेना ने अपनी ताकत दिखाई. भारतीय लड़ाकों के हैरतअंगेज करतब देख लोग रोमांचित हो गए. साल 2023 बीतने से पहले रामभक्तों को बड़ी सौगात दे जाएगा. अक्टूबर 2023 तक अयोध्या का नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट न सिर्फ बन जाएगा बल्कि उसका संचालन भी शुरू हो जाएगा. साथ ही अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट में राम मंदिर की झलक भी देखने को मिलेगी. देखें देश की बड़ी गुड न्यूज.

The Indian Air Force, in collaboration with the Government of Kerala, performed stunts by the Surya Kiran aerobatic team at the Shangumugam Beach in Thiruvananthapuram. The Air Force showed its strength during the air show. Watch the Video to know more.