scorecardresearch

साल का आखिरी चंद्रग्रहण हुआ समाप्त, शुद्धिकरण के बाद मंदिरों के खुले कपाट

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण अब समाप्त हो चुका है. यह ग्रहण शाम 05 बजकर 20 मिनट से प्रारंभ होकर और शाम 06 बजकर 20 मिनट तक रहा. भारत के ज्यादातर शहरों में ग्रहण का मोक्ष काल शाम 07:26 बजे के करीब माना गया. ग्रहण समाप्त होते ही देशभर के मंदिरों में शुद्धिकरण के बाद मंदिरों के कपाट लोगों के दर्शन के लिए खोल दिए गए.

The last lunar eclipse of the year is over now. This eclipse started from 05:20 in the evening and lasted till 06.20 in the evening. In most cities of India, the salvation period of the eclipse was considered to be around 07:26 in the evening.