उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां अलर्ट पर हैं, जिसके चलते ताज परिसर के अंदर और बाहर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ताज सुरक्षा से जुड़े एसीपी अरीब अहमद ने बताया, "ताज महल क्षेत्र में थाना ताज सुरक्षा, पर्यटन और ताजगंज तीनों के कोवार्डिनेशन में ताज सुरक्षा के येलो ज़ोन पे हमने हाई अलर्ट कर दिया है." इसके अतिरिक्त, आसपास के होटलों में ठहरे पर्यटकों की जांच और आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी भी की जा रही है.