चंडीगढ़ का बर्ड पार्क इन दिनों काफी सूर्खियों में है. चंडीगढ़ आने वाले पर्यटक इस पार्क का लुत्फ उठाना नहीं भूलते हैं. इस पार्क की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां देश-विदेश से पक्षी लाए गए हैं. पक्षियों के इस नये आशियाने को सुखना लेक के पास सिटी फॉरेस्ट में बनाया गया है. सबसे खास बात ये है कि यहां तमाम पक्षी इंसानों के साथ घुले-मिले देखे जा सकते हैं. इस बर्ड पार्क को बनाने में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत आई है. यहां 64 प्रजातियों के पक्षी रखे गए हैं. देखें Video.
The Department of Forest and Wildlife has established a Bird Park near Sukhna Lake in Chandigarh. The birds have been brought here from abroad. Around three and a half crore rupees have been spent to build this bird park. Watch this video to know more.