scorecardresearch

Tamil Nadu News: तमिलनाडु को मिला पहला AC बस टर्मिनल, वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से है लैस

दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में राज्य का पहला फुल्ली एयर कंडीशन बस टर्मिनल शुरू हो गया है. यह बस स्टैंड तिरुचिरापल्ली के पंजाबपुर में त्रिची-मदुरई राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे 40 एकड़ में फैला है. इस बस टर्मिनल का निर्माण लगभग 408 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसकी क्षमता प्रतिदिन 3200 से अधिक बसों को संभालने की है. इस बस टर्मिनल में यात्रियों के लिए फूड कोर्ट, वेटिंग हॉल, नवजात बच्चों को फीड कराने के लिए मदर्स रूम और बसों की जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.