तमिलनाडु राज्य को अपना पहला पूरी तरह एयर कंडीशनर बस स्टैंड मिल गया है. यह बस स्टैंड तिरुचिरापल्ली के पजमपुर में स्थित है और विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है. इस अत्याधुनिक बस स्टैंड का निर्माण 408 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. यह ट्रैवल हब देश भर के टर्मिनस के लिए एक नई मिसाल है. यह बस टर्मिनल दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में मौजूद है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह राज्य का पहला फुल एयर कंडीशनर बस टर्मिनल है, जिसके द्वार आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं. इस बस टर्मिनल के शुरू होने के बाद राज्य के नगर प्रशासन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि यह बस टर्मिनल शहरी यातायात की भीड़भाड़ को काफी हद तक कम करेगा और राज्य परिवहन सेवाओं के बीच बेहतर समन्वय को बढ़ावा देगा. त्रिची-मदुरई राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे 40 एकड़ में फैले इस बस टर्मिनस की क्षमता रोजाना 3200 से ज्यादा बसों को संभालने की है. इसमें फूड कोर्ट, वेटिंग हॉल, नवजात बच्चों को फीड कराने के लिए मदर्स रूम, बसों की जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले, बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग यात्रियों के लिए इलेक्ट्रिक कार्ट और एस्कलेटर सुविधा जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है. राज्य सरकार की कोशिश है कि इस तरह के आधुनिक बस टर्मिनल राज्य के दूसरे बड़े शहरों में भी खोले जाएं ताकि प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और बेहतर किया जा सके.