scorecardresearch

Tamilnadu Elephant Camp: तमिलनाडु में भारत का पहला महावत विलेज, महावतों के लिए बनाए गए आधुनिक मकान..देखिए रिपोर्ट

तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में मुदुमलाई टाइगर रिज़र्व के थेप्पाकाडु हाथी शिविर में भारत का पहला महावत विलेज बनाया गया है. इस आवासीय परिसर में महावतों के लिए 44 नए मकान हैं, जिनमें पीने के पानी, शौचालय और बच्चों के लिए खेल के मैदान जैसी आधुनिक सुविधाएँ शामिल हैं. यह भारत में पहली बार है कि विशेष रूप से महावतों के लिए एक टाउनशिप बनाई गई है. यह पहल हाथियों की देखभाल को बढ़ावा देने के साथ-साथ महावत समुदाय के जीवन को मजबूती और सम्मान प्रदान करती है.