तेलंगाना के खम्मम में कई इलाके बाढ़ के आगोश में समा चुके हैं. आलम ऐसा जिधर नजर दौड़ाओ उधर दरिया नजर आता है. सड़कें तालाब बन चुकी हैं. अचानक आई बाढ़ से बचने के लिए लोगों को अपने मकानों की छत पर रहना पड़ रहा है. बाढ़ के बीच एक आदमी ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. वो काफी देर तक पेड़ पर बैठा रहा. लेकिन तेजी से बढ़ता जलस्तर उसकी चिंता बढ़ाए जा रहा था. बाद में एक मकान में मौजूद कुछ लोगों ने चादर और साड़ियों को बांधकर उसका रेस्क्यू करने की कोशिश की.
A man saved his life by climbing a tree amid floods in Khammam, Telangana. Watch the Video to know more.