scorecardresearch

Telangana Tunnel Collapse: नागरकुर्नूल के टनल में कैसे हुआ हादसा ? जानिए

नागरकुर्नूल की SLBC परियोजना एक ऐसी परियोजना है जिसकी योजना करीब 42 साल पहले बनी. बीस साल पहले बजट मिला और 18 साल पहले काम शुरू हुआ और काम अभी भी खत्म नहीं हुआ है. सवाल है कि नागरकुर्नूल के टनल में कैसे हुआ हादसा ? टनल बोरिंग मशीन से बोरिंग के दौरान सुरंग में पानी भर गया. पानी रिसाव होने से मजदूर भागे लेकिन 8 मजदूर वहीं फंसे रह गये.