जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकी घने जंगलों में छिपे हैं. लिहाजा जमीन से लेकर आसमान से आतंकियों की घेराबंदी की जा रही है. हेलिकॉप्टर से सेना आतंकियों की तलाश कर रही है.
Security forces' search operation is underway to nab terrorists in Doda district of Jammu and Kashmir. Terrorists are hiding in dense forests. Therefore, terrorists are being surrounded from ground to sky. The army is searching for terrorists with helicopters.