टेस्ला ने भारत में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शुरू किया है। इसमें चार वी फोर सुपर चार्जिंग और डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल हैं। सुपरचार्जर 250 किलोवॉट की तेज़ चार्जिंग देते हैं, 15 मिनट में 267 किलोमीटर की रेंज प्रदान करते हैं। इनकी कीमत ₹24 प्रति किलोवॉट है। वॉल कनेक्टर्स 11 किलोवॉट की एसी चार्जिंग स्पीड देते हैं, 1 घंटे में 70 किलोमीटर के लिए चार्ज करते हैं। इनकी कीमत ₹14 प्रति किलोवॉट है.