scorecardresearch

Prayagraj: सात समंदर पार से आए मेहमान बढ़ा रहे संगम नगरी प्रयागराज की रौनक, जानिए कैसे

हम आपको संगम नगरी प्रयागराज की सैर कराते हैं, जहां इन दिनों सात समंदर पार से आए मेहमान रौनक बढ़ा रहे हैं, हर साल सर्दियों का मौसम शुरु होते ही सात समन्दर पार कर साइबेरियन पक्षियों का समूह संगम तट पर पहुंच जाता हैं. संगम तट पर हजारों विदेशी मेहमानों के आने से जहां संगम की प्राकृतिक सौन्दर्य में और भी निखार आ जाता है. वहीं संगम में आने वाले श्रद्धालु भी विदेशी मेहमानों को देखकर आनन्द की अनुभूति करते हैं.

The beauty of Sangam city started increasing when Siberian birds reached Prayagraj