scorecardresearch

सूर्य के अनसुलझे रहस्यों से उठेगा पर्दा, जानिए क्या है Aditya L1 मिशन का उद्देश्य

आदित्य एल 1 से इसरो के साथ दुनिया की दूसरी स्पेस एजेंसियों को भी काफी उम्मीदें हैं. आदित्ययान पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर जाकर एल 1 प्वॉइंट से सूर्य पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेगा. खास बात है कि, आदित्य एल 1 की शोध में सूर्य ग्रहण भी खलल नहीं डाल सकेगा. सिर्फ 125 दिन बाद भारत का मिशन आदित्य एल वन जब काम करना शुरू कर देगा तो एक एक करके सूरज के राज खुलने लगेंगे. ऐसे राज जिनका इस्तेमाल हम मानवता की भलाई के लिए करेंगे.

Along with ISRO, other space agencies of the world also have high expectations from Aditya L1. Adityayan will go about 15 lakh kilometers away from the Earth and keep an eye on every activity happening on the Sun from the L1 point.