scorecardresearch

Hyderabad में बन रहे अयोध्या Ram Mandir के दरवाजे? जानिए कारीगरी से लेकर डिजाइन तक सबकुछ

अयोध्या से करीब तेरह सौ किलोमीटर दूर हैदराबाद में राम मंदिर में लगने वाले दरवाजे बनाए जा रहे है. मंदिर के लिए नागर शैली वाले दरवाजे बनाए जा रहे हैं. इन दरवाजों में कमल, मोर और दूसरे पक्षियों को पारंपरिक रूप से दिखाया गया है. ऐसे 118 दरवाजों में से 18 दरवाजों पर सोने की पत्ती चढ़ाई जा रही है. खास बात ये है कि दरवाजों को बनाने में किसी भी मेटल या कील का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा. पारंपरिक रूप से बनाए गए ये दरवाजे हजारों साल तक चलेंगे. यहां तैयार हुए पांच दरवाजे राम मंदिर के पांच मंडप में लगाए जा चुके हैं.

The special thing is that no metal or nails are being used in making the doors. The five doors prepared here have been installed in the five pavilions of the Ram temple. The doors for the Ram temple are being made in Hyderabad.