scorecardresearch

Independence Day: सीमा पर जवानों का जोश हाई, Attari Wagah Border से देखिए Beating Retreat Ceremony की सीधी तस्वीरें

आपको सीधे लिए चलते हैं अटारी-वाघा बॉर्डर जहां बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी चल रही है. अटारी-वाघा बॉर्डर पर इस समारोह में जवानों का जुनून और जज्बा देखने लायक होता है. देशभक्ति के नारों से आसमान गूंज उठता है और हर साल इस अनूठी परम्परा को निभाया जाता है. इस बार करीब 1700 से ज्यादा मेहमान रिट्रीट सेरेमनी का हिस्सा बन रहे हैं. बड़ी तादाद में स्कूली बच्चे भी इस कार्यक्रम की शान बढ़ा रहे हैं. इस बार BSF की गैलरी में 65 और 71 की जंग से जुड़ी तस्वीरें लगाई गई हैं

Takes you straight to the Attari-Wagah border where the beating retreat ceremony is going on. The passion and enthusiasm of the jawans in this ceremony at the Attari-Wagah border is worth seeing. The sky echoes with patriotic slogans and this unique tradition is followed every year.