scorecardresearch

Kheer Bhawani Mandir: 28 मई से लगेगा खीर भवानी मंदिर का मेला, रवाना हुआ 4 हजार श्रद्धालुओं का जत्था

जम्मू-कश्मीर में मशहूर खीर भवानी मंदिर में लगने वाले मेले के लिए जम्मू से करीब 4 हजार श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ. 125 बसों में सवार होकर श्रद्धालु खीर भवानी मेले के लिए रवाना हुए. इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. भजन-कीर्तन करते हुए श्रद्धालु खीर भवानी मेले के लिए रवाना हुए. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस तीर्थ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. रवाना होने से पहले बसों में कड़ी चेकिंग भी की गई. खीर भवानी मंदिर में 28 मई को ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी पर बड़ा मेला लगने वाला है. इससे पहले, कल उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने खीर भवानी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और वहां मेले के इंतजामों का जायजा लिया.

A group of about 4,000 devotees left Jammu for the fair to be held at the famous Kheer Bhavani temple in Jammu and Kashmir. Boarding 125 buses, the devotees left for the Kheer Bhavani fair. During this, the enthusiasm of the devotees was visible. Devotees left for the Kheer Bhavani fair while chanting hymns. This pilgrimage is being organized amid tight security arrangements. Strict checking was also done in the buses before leaving. A big fair is going to be held in Kheer Bhavani temple on May 28 on Jyeshtha Shukla Ashtami. Earlier, yesterday, Lieutenant Governor Manoj Sinha visited Kheer Bhavani temple and offered prayers and reviewed the arrangements for the fair there.