scorecardresearch

IIT Delhi में पेश रोबोटिक बर्ड की उड़ान ने लोगों का जीता दिल, जानिए इसकी खासियत

अब बात दिल्ली में आयोजित उन्नति के उत्सव की. जहां IIT में लगे इनोवेशन के मेले में नई नई तकनीक और नई नई डिवाइस के दीदार हुए. इस उत्सव में रोबोटिक बर्ड की उड़ान ने भी लोगों का दिल जीता. इस रोबोटिक बर्ड के पीछे आइडिया बेहद ख़ास है.

Now let's talk about the festival of progress organized in Delhi. Where new technology and new devices were seen in the innovation fair held in IIT. In this festival, the flight of robotic bird also won the hearts of the people. The idea behind this robotic bird is very special.