जेल और कोर्ट कचहरी का नाम सुनते ही आम इंसान का कलेजा कांप उठता है. लेकिन बिहार के पूर्णिया में लोग बेफिक्र होकर जेल जाने को तैयार हैं. असल में जिस जेल का हम जिक्र कर रहे हैं. वो जेल की तरह दिखने वाला एक रेस्ट्रॉन्ट है. इसका नाम है सेंट्रल जेल रेस्ट्रॉन्ट और ये लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. मतलब स्वादिष्ट खाने के साथ रोमांच का मजा चाहने वालों के लिए ये सेंट्रल जेल रेस्ट्रॉन्ट एक बेहतरीन ऑप्शन है.
Common man's heart trembles on hearing the name of jail and court. But people in Bihar's Purnia are ready to go to jail without worrying. Actually the jail we are referring to. It is a restaurant that looks like a prison. Its name is Central Jail Restaurant and people are also liking it a lot. Means this Central Jail restaurant is a great option for those who want to enjoy adventure with delicious food.