द ग्रेट खली यानी दलीप सिंह राणा ने हरियाणा के करनाल में अनोखे तरीक़े से अपना जन्मदिन मनाया वो 51 साल के हो गए. उन्होंने फ़ैंस के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. वहीं इस दौरान खली ने अपने ढाबे पर रेसलर्स की फ़ाइट का आयोजन भी किया. ऐसे में वहां महिला रेसलर्स भी रिंग में उतरीं और उनकी फ़ाइट देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे. खली ढाबे के साथ-साथ स्पोर्ट्स एकेडमी भी चलाते हैं. यहां पर रेसलर्स अलग-अलग राज्यों से आते हैं. खली का सपना है कि वो युवाओं को नशे से दूर ले जाएं और ज़्यादा से ज़्यादा युवा स्पोर्ट्स के साथ जुड़ें.
The Great Khali i.e. Dalip Singh Rana celebrated his birthday in a unique way in Karnal, Haryana, he turned 51 years old. He celebrated his birthday by cutting the cake among the fans. Meanwhile, Khali also organized a fight of wrestlers at his dhaba.