scorecardresearch

Bihar में ठाकुर बनाम ब्राह्मण का मुद्दा गरमाया, RJD सांसद Manoj Jha पर भड़के उनकी ही पार्टी के नेता... देखिए क्या कहा

खबरों के एक्सप्रेसवे से आगे रुख करते हैं सियासी ढाबे का जहां आज की सबसे दिलचस्प खबर मौजूद है. चुनाव को लेकर पार्टियों की अपनी अपनी रणनीति है, अपना-अपना एजेंडा है. किसी की नजर महिला मतदाताओं पर है तो किसी की ओबीसी पर. इस बीच बिहार में ठाकुर बनाम ब्राह्मण का मुद्दा गरमा गया. दिलचस्प बात ये है कि आरजेडी सांसद मनोज झा के भाषण को आरजेडी के ही विधायक चेतन आनंद ने ठाकुर विरोधी बताते हुए मोर्चा खोला, जिसके बाद दूसरे राजपूत नेता भी हमलावर हो गए.

Let us move ahead from the expressway of news to the political dhaba where today's most interesting news is present. Parties have their own strategy regarding elections, their own agenda. Some have their eyes on women voters and some on OBCs.