scorecardresearch

IRCTC की स्पेशल ट्रेन 'भारत गौरव' का सफर दिल्ली से शुरू, अयोध्या और नेपाल के जनकपुर तक जाएगी

IRCTC की स्पेशल ट्रेन 'भारत गौरव' का सफर दिल्ली से शुरू हो गई है. इस ट्रेन को सरकार ने देखों अपना की पहल के तहत चलाया गया है. श्रद्धालुओं को ये ट्रेन अयोध्या से होते हुए नेपाल के जनकपुर तक दर्शन कराएंगी. ये एक डीलक्स एसी ट्रेन है. 156 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है.

The journey of IRCTC's special train 'Bharat Gaurav' has started from Delhi. This train has been run under the Dekhon Apna initiative of the government. This train will take the devotees to Janakpur in Nepal via Ayodhya. This is a deluxe AC train. There is a seating arrangement for 156 passengers.