फिल्म 'द केरल स्टोरी' अब जबरदस्त घमासान वाली सियासी कहानी बन चुकी है. इस कहानी में एक तरफ बीजेपी है, दूसरी तरफ विरोधी हैं. एक तरफ फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है, दूसरी ओर फिल्म पर बैन लगा दिया गया. सियासी विरोध और विवाद के बीच फिल्म तो खूब कमाई कर रही है, लेकिन सियासी तनातनी बढ़ती जा रही है.
A huge political uproar has erupted over a film 'The Kerala Story'. Some states have banned it while some have made it tax free. See what political leaders said about the film.