सावन के महीने में जिस तरह से भगवान शिव की पूजा का महत्व है. ठीक उसी तरह से सावन में ही मां गौरी की पूजा उपासना से भी विशेष फल मिलता है. सावन के महीने में 'मां मंगला गौरी की उपासना से भक्तों को अपार सुख, समृद्धि और सुखद जीवन का महावरदान मिलता है.
The way Lord Shiva is worshiped is important in the month of Sawan. In the same way, worshiping Goddess Gauri in Sawan also gives special results. By worshiping Maa Mangala Gauri in the month of Sawan, devotees get the great blessing of immense happiness, prosperity and a happy life.