scorecardresearch

Weather in Mountains: मानसून से पहले पहाड़ों का मिजाज बदला, आंधी, बारिश, ओलावृष्टि से फसलों को हो रहा नुकसान

दिल्ली की तरह पहाड़ भी झूम रहे हैं। मानसून की दस्तक से पहले ही पहाड़ों का मौसम बदला हुआ दिख रहा है. मई की गर्मी में पसीना नहीं, बल्कि बारिश से लोग तर-बतर हुए. जाहिर है ये मौसम गर्मी की तपिश से जरूर बचा रहा है. मगर मई खत्म होने के बाद भी पहाड़ों पर आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का सिलसिला थमा नहीं है.

Like Delhi, the mountains are also swinging. Even before the onset of monsoon, the weather of the mountains seems to have changed. People did not sweat in the heat of May, but were drenched in rain. Obviously this weather is definitely saving us from the heat of summer. But even after the end of May, the process of storm, rain, hailstorm and snowfall has not stopped on the mountains.