scorecardresearch

विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर का कामकाज संभालने वाला ट्रस्ट खोलने जा रहा है दूसरा मंदिर, देखें रिपोर्ट

विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर है. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर मंदिर का कामकाज संभालने वाले ट्रस्ट TTD यानी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम अब दूसरा मंदिर खोलने जा रहा है. TTD का दूसरा मंदिर 17 मार्च को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में खोला जाएगा. ये मंदिर भगवान वेंकटेश्वर की दिव्य पत्नी पद्मावती अम्मावरु को समर्पित होगा. नया मंदिर चेन्नई के T नगर में GN चेट्टी रोड पर बनाया गया है. 14,880 वर्ग फुट में फैले मंदिर के लिए साउथ इंडियन फिल्म एक्ट्रेस पी कंचना ने भूमि दान की थी. मंदिर का निर्माण करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. जानकारी के मुताबिक, मंदिर खोलने से पहले अंकुरार्पणम के साथ कई धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं. मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का समापन 17 मार्च को महाकुंभाभिषेकम के साथ होगा. सभी भक्तों को 17 मार्च को श्री पद्मावती अम्मावरु के महाकुंभाभिषेकम में भाग लेने की अपील की गई है. भगवान विष्णु के अवतार वेंकटेश्वर का विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर तमिलनाडु के पड़ोसी राज्य आंध प्रदेश के तिरुपति में स्थित है.

There is big news related to the world famous Tirupati temple. TTD i.e. Tirumala Tirupati Devasthanam, the trust handling the work of the world's second richest temple, is now going to open another temple. The second temple of TTD will be opened on March 17 in Chennai, the capital of Tamil Nadu. This temple will be dedicated to Padmavati Ammavaru, the divine consort of Lord Venkateswara. The new temple has been built on GN Chetty Road in T Nagar, Chennai. South Indian film actress P Kanchana donated the land for the temple spread over 14,880 square feet. The temple has been constructed at a cost of about Rs 7 crore. According to the information, before opening the temple, many religious rituals are being performed along with Ankurarpanam. The religious rituals in the temple will end on March 17 with Mahakumbabhishekam. All the devotees have been appealed to participate in the Mahakumbabhishekam of Sri Padmavathi Ammavaru on 17th March. The world-famous Tirupati temple of Venkateswara, an incarnation of Lord Vishnu, is located in Tirupati in Andhra Pradesh, a neighboring state of Tamil Nadu.