scorecardresearch

Srinagar News: बदला है कश्मीर का नजारा, यहां की दीवारें बयां कर रही हैं अपनी कहानी

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर का नजारा बदला हुआ है. वहां की दीवारें अपनी कहानी खुद ब खुद बयां कर रही हैं. शहर के फ्लाई ओवर के पिलर पर सुंदर पेटिंग बनाई गई हैं, जो वहां से गुजरने वालों का ध्यान अपनी और खींच रही है. इन पेंटिंग के जरिए वहां की संस्कृति और कला के रंगों को दिखाने की कोशिश की गई है. शहर रंग-बिरंगी झंडों से पटा हुआ है. बैठक से पहले ये नजारा वहां घूमने पहुंचे सैलानियों को भी काफी पसंद आ रहा है.

The view of Kashmir, which is called the heaven of the earth, has changed. The walls there are telling their own story. Beautiful paintings have been made on the pillars of the flyover of the city, which are attracting the attention of those passing by. Through these paintings, an attempt has been made to show the colors of the culture and art there. The city is covered with colorful flags. Before the meeting, this view is also very much liked by the tourists who came to visit there.