scorecardresearch

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना, हवा भी हुई साफ

इस साल मौसम कुछ ज़्यादा ही मेहरबान है. मई महीने में लोगों को उस चिलचिलाती धूप और गर्मी का सामना नहीं करना पड़ा जो हर साल करते हैं. मई के महीने में दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश ने लोगों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया. जगह जगह लोग इसका आनंद उठाते नजर आ रहे हैं. आसमान में बदलों की लुका छुपी लगातार चल रही है और ठंडी हवाएं भीषण गर्मी के महीने में मॉनसून की सुहानी ठंड का एहसास करा रही हैं. लोगों का कहना है कि दिल्ली में उन्हें मसूरी का एहसास होने लगा है. बारिश और तेज हवाओं की वजह से दिल्ली का मौसम ही सुहाना नहीं हुआ बल्कि हवा की गुणवत्ता में भी काफी सुधार आया है. 2016 से लेकर 2023 की बात करें तो इस साल दिल्ली का Air Quality Index सबसे बेहतर दर्ज किया गया है. इस साल 74 दिन ऐसे आए जब दिल्ली की हवा की गुणवत्ता का स्तर Good और Moderate रहा. साफ है दिल्ली में बारिश और तेज हवा लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. 36 साल बाद इस दिल्ली में मई महीना इतना कूल रहा है. लोग मौसम की इस मेहरबानी का भरपूर फायदा उठा रहे हैं और मौज मस्ती के लिए घरों से निकल कर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

This year the weather is a bit more kind. In the month of May, people did not have to face the scorching sun and heat which they do every year. The torrential rains in Delhi-NCR in the month of May forced people to dance with joy. People are seen enjoying it everywhere. The hide and seek of changes in the sky is going on continuously and the cold winds are making us feel the pleasant cold of monsoon in the month of scorching summer. People say that they have started feeling Mussoorie in Delhi. Due to rain and strong winds, not only the weather of Delhi has become pleasant, but the air quality has also improved a lot. If we talk about 2016 to 2023, this year the Air Quality Index of Delhi has been recorded as the best. This year there were 74 days when Delhi's air quality level was Good and Moderate. It is clear that rain and strong wind in Delhi are proving to be a boon for the people. After 36 years, the month of May has been so cool in this Delhi. People are taking full advantage of this kindness of the weather and are spending quality time leaving their homes for fun.