scorecardresearch

यूपी के गौतम बुद्ध नगर में बन रहे जेवर एयरपोर्ट का तेजी से चल रहा काम, समय पर पूरा होगा कार्य

यूपी के गौतम बुद्ध नगर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है, और इसे समय पर पूरा करने की बात कही जा रही है. एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, पहले चरण का काम पूरा करने के लिए साइट पर 2600 से ज्यादा वर्कर्स काम कर रहे हैं और 400 से ज्यादा मशीनरी इस्तेमाल में लाई जा रही हैं. दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर जेवर में बन रहे इस एयरपोर्ट का निर्माण यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है. कंपनी के CEO ने बताया कि साइट पर अर्थवर्क पूरा होने के बाद टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि एयरपोर्ट बनाने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और ये समय पर पूरा कर लिया जाएगा. पांच हजार वर्ग हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में फैला ये एयरपोर्ट चार चरणों में पूरा होने के बाद देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन जाएगा.

The work of Noida International Airport in UP's Gautam Buddha Nagar is going on at a fast pace, and it is said to be completed on time. According to airport officials, more than 2600 workers are working on the site and more than 400 machinery are being used to complete the work of the first phase. Yamuna International Airport Private Limited Company is constructing this airport being built in Jewar, about 75 km from Delhi. The CEO of the company told that after completion of earthwork at the site, the work of building terminal building and runway has been started. He claimed that the work of building the airport is progressing rapidly and it will be completed on time. This airport, spread over an area of more than five thousand square hectares, will become the country's largest airport after completion in four phases.