scorecardresearch

Tarang Shakti 2024: जोधपुर में जारी है दुनिया का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास, 'तरंग शक्ति' में वायु सेना ने दिखाई अपनी ताकत

Tarang Shakti 2024: भारत ने अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास की मेजबानी करके पूरी दुनिया के सामने अपनी ताकत का लोहा मनवा दिया. अमेरिका ऑस्ट्रेलिया फ्रांस जर्मनी स्पेन जापान जैसे तमाम देश इस मेगा एक्सरसाइज का हिस्सा बने. दो फेज में हुआ ये युद्धाभ्यास कल अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया. इस मौके पर रक्षा मंत्री और एयर चीफ मार्शल के साथ कई देशों के वायुसेना प्रमुख भारत की अद्भुत वायु शक्ति के गवाह बने.