scorecardresearch

काली के नाम से कांपी दुनिया, दुश्मन के लड़ाकू विमान को बना देगी कबाड़

'काली' भारत का ऐसा शक्तिशाली हथियार जिसके नाम से ही दुश्मन कांपते हैं. काली ऐसा डेडली वेपन है जो दुश्मन की फौज को जंग से पहले ही पंगु बनाने की ताकत रखता है. ये दुश्मन के टैंक, लड़ाकू विमान, नौसैनिक जहाज और मिसाइलों को चुटकियों में कबाड़ बना सकता है.भारत का शक्तिशाली हथियार काली' इलेक्ट्रो मैग्नेटिक तरंगोंका तूफान पैदा करने वाला हथियार है. जो चंद सेकंड्स के अंदर भारी मात्रा में तरंगों की बौछार करता है, जिससे ये अपने संपर्क में आने वाले किसी भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण को ठप कर देते हैं.काली आने वाले वक्त में देश की सुरक्षा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है.

India s powerful weapon 'Kali' is a weapon that creates a storm of electro-magnetic waves.