scorecardresearch

दुनिया की सबसे प्रसिद्ध राजमाता शेरनी के नाम 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए इसके बारे में

अब बात एक राजमाता के प्रति लोगों के लगाव की है. ये राजमाता इंसान नहीं. बल्कि एक एशियाई शेरनी थी. जिसके नाम 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी था. वो जंगल में सबसे लंबे समय तक जिंदा रही. 2020 में उसकी गुजरात के अमरेली में मौत हो गई. वन्यजीव प्रेमियों और क्रैंकच गांव के लोगों ने इस शेरनी को श्रद्धांजलि देते हुए रविवार को उसकी प्रतिमा स्थापित की है जिसकी पट्टी पर लिखा है दुनिया की सबसे प्रसिद्ध शेरनी.

Now it is a matter of people's attachment towards a queen mother. This Rajmata is not a human being. Rather it was an Asiatic lioness. Who also had 3 world records in his name. She survived the longest in the forest. He died in Amreli, Gujarat in 2020. Wildlife lovers and people of Krankach village paid tribute to this lioness and installed her statue on Sunday with the inscription 'World's most famous lioness' written on it.