scorecardresearch

Rajasthan के फतेहपुर शेखावाटी में मंदिर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में एक मंदिर में चोरी का सीसीटीवी वीडियो वायरल है. ये वीडियो श्रीलक्ष्मीनाथ नगर इलाके में बने श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर का बताया जा रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि रात में एक नकाबपोश चोर मंदिर के अंदर घुसा और वहां से दानपात्र और चांदी के छत्र चोरी कर फरार हो गया. आरोपी ने महज तीन मिनट के भीतर इस वारदात को अंजाम दिया. पुजारी की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

CCTV video of theft in a temple in Fatehpur Shekhawati, Rajasthan is viral. This video is being told of Shri Siddhi Vinayak Ganesh Temple built in Shri Lakshminath Nagar area.