कड़ाके की ठंड के बीच मौसम में बदलाव होने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि आज से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिससे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. जबकि एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होनेवाला है. जो 4 से 6 जनवरी तक बारिश और बर्फ की फुहारों का कारण बनेगा. इससे पहाड़ों पर बर्फबारी तो होगी ही. मैदानी इलाके भी तर होंगे. यही नहीं अब कोहरे का असर भी बढ़ेगा.