दिल्ली के स्कूलों में इस बार सर्दियों की छुट्टियां सिर्फ़ 6 दिनों की होंगी. एक जनवरी से 6 जनवरी तक दिल्ली के सभी स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित किया गया है. नवंबर महीने में प्रदूषण के चलते विंटर वेकेशन की काफ़ी छुट्टियां पहले ही एडजस्ट हो चुकी थीं. हालांकि इन छुट्टियों से पहले और आख़िर में 2 रविवार हैं. लिहाजा दो दिन और इन छुट्टियों में जुड़ेंगे. इस तरह राजधानी में स्कूल 31 जनवरी से 7 जनवरी तक बंद रहेंगे.
This time the winter holidays in Delhi schools will be for only 6 days. Winter vacation has been declared in all the schools of Delhi from January 1 to January 6. Due to pollution in the month of November, many winter vacations had already been adjusted.