scorecardresearch

इस किसान ने कर दिखाया दशरथ मांझी जैसा कारनामा, पत्थर हटाकर बदला नदी का रुख

उत्तराखंड में 58 साल के किसान केसर सिंह ने नदी का रुख बदलकर कमाल कर दिया है. केसर सिंह 11-12 साल से इस काम में लगे हैं. इन्होंने बीस से तीस किलो के पत्थरों को हटाकर नदी का रुख बदल दिया और झारखंड के दशरथ मांझी जैसा कारनामा कर दिखाया. जो काम सरकार करोड़ों रुपये लगा कर नहीं कर सकी. वह काम ग़रीब किसान केसर सिंह ने सर्दी गर्मी और बरसात की परवाह किये बगैर अकेले ही कर दिया. केसर सिंह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इलाके खटीमा के पड़ोस में उन्हीं के विधानसभा वाले इलाके चंपावत के बनबसा के निवासी हैं.

Kesar Singh, a 58-year-old farmer in Uttarakhand, has done wonders by changing the course of the river. Kesar Singh has been engaged in this work for 11-12 years. He changed the course of the river by removing 20 to 30 kg stones and did a feat like Dashrath Manjhi of Jharkhand. The work which the government could not do by spending crores of rupees. The poor farmer Kesar Singh did that work alone without worrying about the cold, heat and rain. Kesar Singh is a resident of Banbasa of Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami's constituency Khatima, in his constituency Champawat.