scorecardresearch

चंडीगढ़ में सुरक्षा के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाने के लिए लड़कियों को दी जा रही ये खास ट्रेनिंग, देखिए ये खास रिपोर्ट

चंडीगढ़ में कुछ ऐसा ही प्रयोग पुलिस कर रही है लड़कियों की हिफाजत को लेकर. जिन्हें जूडो, मार्शल आर्ट जैसी विधाओं की ट्रेनिंग देकर सुरक्षा के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. बीते छह साल से चल रही इस मुहिम में एक लाख से ज्यादा लड़कियों को ट्रेंड किया जा चुका है. खास बात ये है कि लड़कियां इस ट्रेनिंग के जरिए स्पोर्ट्स में मेडल भी जीत रही हैं.

Police is doing a similar experiment in Chandigarh regarding the safety of girls. They are being made self-reliant in terms of security by giving them training in disciplines like Judo and martial arts. More than one lakh girls have been trained in this campaign that has been going on for the last six years.